हरियाणा शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुरादनगर। अगामी त्योहार के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान हरियाणा शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब को लेकर जिले में आबकारी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। आबकारी विभाग द्वारा पूरी मुस्तैदी से शहर की एक-एक दुकानों पर पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके और इसके साथ साथ उन जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी, जहां पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने मुरादनगर पुलिस के साथ मंगलवार पाइपलाइन रोड, ईदगाह बस्ती, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर पड़ाव आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान फैजान पुत्र यूनुस निवासी डेरी वाली गली कस्बा मुरादनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 40 पौवा मोटा मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया। जो सभी हरियाणा राज्य में विक्रय के लिए अनुमन्य है। आरोपी के खिलाफ थाना मुरादनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।