लोनी से लूटी कैब समेत चार लुटेरे गिरफ्तार

ऑनलाइन कैब बुक कर देते थे लूट की वारदातों को अंजाम

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। चाकू के बल पर लोनी से रविवार रात चार युवकों ने चालक से कैब और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने ऑनलाइन कैब बुक की थी। लोनी के निठौरा के पास कूड़े के ढेर पर चालक को फेंककर फरार हो गए। रात करीब तीन बजे सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस ने वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को धर दबोवा। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैब,मोबाइल और चाकू बरामद किया है। मूलरूप से बागपत के छपरौला निवासी प्रेमपाल खजूरी खास दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने एक कंपनी में अपनी कैब लगाई हुई है। रविवार रात करीब सवा आठ बजे राशिद गेट लोनी बुलाया। इसके बाद चारों युवक कार में सवार होकर निठौरा की ओर जाने के लिए कहने लगे। जैसे ही वह रास्ते में सूनसान स्थान पर कूड़े के ढेर के पास पहुंचे। तभी चारों युवकों ने चाकू के बल पर उनसे पहले मोबाइल ले लिया। इसके बाद उन्हें कैब से मारपीट कर उतार दिया और कैब लेकर फरार हो गए। उन्होंने मामले की सूचना लोनी पुलिस को दी। सेट पर सूचना मिलते ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी कैब लेकर आनंद विहार की ओर जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज प्रहलागढ़ी नरपाल सिंह ने टीम के साथ वसुंधरा फ्लाईओवर को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया और चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कैब सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चाकू और चालक से लूटी कैब बरामद कर ली। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आसिफ पुत्र मुज्जफर निवासी संभल, फुरकान पुत्र हनीफ, तालीम पुत्र शाहिद और महताब पुत्र सराफत निवासी मुस्तफाबाद लोनी हैं। आसिफ और तालीम पहले भी जा चुके हैं। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के हैं। चारों बहाने से कैब बुककर एकांत स्थान पर ले जाते और बाद मारपीट कर कैब और अन्स सामान चोरी कर ले जाते हैं। आसिफ और तालीम पूर्व में भी मेरठ समेत अन्य जिलों से लूट और चोरी में जेल जा चुके हैं। लोनी से प्रेमपाल से चारों ने सात सौ रुपये में कैब बुक की थी। जिनके खिलाफ लोनी व इंदिरापुरम थाने में 8 मुकदमे दर्ज है।