हर घर जल योजना का किया हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ विंग्स टीम रवाना



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज विकास खण्ड ऊंचा गांव में बुधवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उप्र शासन द्वारा हर घर जल योजना का आरम्भ किया गया।इस दौरान खण्ड सहायक विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एजेंसी विंग्स की टीम को रवाना किया। साथ में सीडीपीओ एवं बीईओ और विकास खण्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


गौरतलब है कि प्रत्येक पंचायतों में यह कार्यक्रम शासन द्वारा नियुक्त लखनऊ की एजेन्सी “विंग्स” के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में स्वच्छता मेला, नुक्कड़ नाटक, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जल जांच, स्वस्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, दिवार पेंटिंग सोशल मैपिंग, फिल्म प्रोजेक्टर आगनवाड़ी केन्द्रो पर मातृ समिति की बैठक एवं प्रा० वि/ प्रा. वि० पर निबन्ध एवं आर्ट प्रतियोगिता, स्वच्छता क्लब का गठन करते हुए स्वच्छता सम्बन्धित सभी गतिविधियों को बताया जायेगा।


लक्ष्मण मिश्रा ने बताया कि साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता कैसे रखी जा सकती है एवं बिमारियों से बचाव कैसे किया जा सकता है। इसके बारे में सभी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान जल के बारे में बताया गया।जल का दुरुपयोग न करें न होने दें ये हमारे जीवन का एक विशेष आधार है।

जल नहीं तो कल नहीं।कार्यक्रम में एडीपीसी सुरेन्द्र सिंह, अशफाक खाना, नितेश श्रीवास्तव,जैस खांन, खुर्शिद अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० लक्ष्मण मिश्रा ने किया तथा स्थानों का अवलोकन प्रशिक्षक आलोक तिवारी ने कराया।