होली: मिलावटी और अवैध शराब से निपटने को आबकारी विभाग तैयार

IN8@ गाजियाबाद। होली के मद्देनजर लोनी क्षेत्र में ग्राम प्रधानों, चौकीदारों व ग्रामीणों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने व अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचित करने एवं अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

मंगलवार को लोनी थाने में थाना प्रभारी अजय चौधरी, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य ने ग्राम प्रधानों, चौकीदारों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी अजय चौधरी ने कहा कि गुरूवार को होलिका दहन का त्योहार है और शुक्रवार को दुल्हेंदी रंगों का त्योहार है। होली जलाने को लेकर अगर किसी गांव में कोई वाद विवाद है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। होली का त्योहार प्रेम व सद्भावना के साथ मनाएं। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। यह भाईचारे का त्योहार है। गले मिलकर आपसी मतभेदों को भुलाया जाता है। जो भी असामाजिक तत्व होली के रंग को बदरंग करने की कोशिश करेगा उसे उसी की भाषा मे समझाया जाएगा। किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।

आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य ने कहा क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण होने की सूचना पर पुलिस या फिर आबकारी विभाग को सूचित करें। क्योंकि त्योहारी सीजन में अक्सर शराब माफिया अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण करने की फिराक में रहते है। उनके द्वारा बनाए गया शराब सस्ता है, लेकिन जानलेवा भी है। लोग कम पैसों के लालच में अवैध शराब का सेवन करते है, जो कि बहुत घातक साबित हो सकता है।

होली पर्व शांति का प्रतीक है, इसलिए इच्छुक व्यक्ति अपुज्ञापी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदें और शराब खरीदते समय क्यूआर कोड एवं सील जरूर चेक करें। उन्होंने कहा कहीं भी अवैध शराब की सूचना मिलती है तो सहयोग करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आप सभी की सतर्कता से ही अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सका है। ग्राम प्रधान और चोकीदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग करें और तत्काल सूचना दें। बैठक में ग्राम प्रधान, चौकीदारों व ग्रामीण लोगो से सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए।