IN8@नई दिल्ली,(भरत निषाद):चक्रवाती तूफान जहां गुजराज, महाराष्ट्र के बाद राजस्थान तक दस्तक दे चुका है, वहीं अब इसका असर दिल्ली -एनसीआर (delhi)में भी आज देखने को मिल सकता है। मंगलवार(tuesday) को दिनभर बादल छाए रहने से मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम 32.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के लिए दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा(haryana) में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि गुरुवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है। अब तक यह तूफान महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, केरल आदि प्रदेशों को बुरी तरह से प्रभावित कर चुका है। जान-माल की भारी तबाही हुई है।
हरियाणा को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के जानकारों का कहना है कि चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार की रात से दिखाई दे सकता है, जिसके कारण उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब (punjab)व दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर से अधिक रहने का अनुमान है। मौसम के जानकारों का कहना है कि मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि 19 से 21 मई तक वाहन से बाहर जाने से बचें। घरों से भी अधिक दूर न जाएं, क्योंकि आंधी-तूफान आने का बड़ा अंदेशा है। मंगलवार को साईबर सिटी गुरुग्राम(gurugram) में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलने का क्रम भी जारी रहा, जिससे लोगों को पिछले दिनों पड़ रही गर्मी से राहत अवश्य मिली, लेकिन चक्रवाती तूफान से उपजी परिस्थितियों व नुकसान को लेकर साईबर सिटीवासी भी काफी चिंतित हैं।