11 हजार केवीए की एचटी लाइन में करंट आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : में 11 हजार केवीए की एचटी लाइन में करंट आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत जेई व एसएसओ के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज सनोटा बिजली घर अंतर्गत ग्राम औरंगाबाद में बिजली लाइन के फाल्ट को ठीक करने के दौरान लाइन में करंट आने से हुई महेश चंद की मौत |

जेई व एसएसओ पर शट डाउन लेने में लापरवाही बरतने का आरोप महेश चंद सनोटा बिजली पर था तैनात पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद का मामला ।