17 वर्षों से फरार ईनामी बदमाश को फिरोजपुर झिरका सीएस स्टाफ ने दबोचा

IN8@फिरोजपुर झिरका …. 17 वर्ष पूर्व राजस्थान में लूटपाट व डैकती की घटना को अंजाम देने वाले शातिर ईनामी बदमाश को सीएस स्टाफ पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बसईमेव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है। आरोपित राजस्थान पुलिस का 2500 रुपये का ईनामी बदमाश है। आरोपित बदमाश पर राजस्थान के अलवर जिले के गांव ठेकड़ा में साथियों संग हथियार के बल पर लूट व डकैती का मुकदमा 119/ 2003 दर्ज है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पहले ही तीन साथी 7-7 साल जेल की हवा खा चुके हैं। स्थानीय पुलिस ने कागजी कर्रवाई पूरी करते हुए बदमाश को अलवर की एमआईए थाना पुलिस को सौंप दिया है।


सीएस स्टाफ के प्रभारी कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित महबूब की गांव ककराला राजस्थान में ससुराल है। ककराला से सटे गांव ठेकड़ा में एक व्यक्ति के घर में खजाना मिलने की बात सामने आने पर आरोपित ने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घर में लूटपाट की योजना बनाई। आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसकर पीडि़त परिवार से सोने-चांदी के कीमती जेवरात हथियार के बल पर लूट लिए थे। ग्रामीणों ने मौके पर तीन आरोपितों को दबोच लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन मामले से जुड़ा मुख्य आरोपित महबूब 17 सालों से राजस्थान की पुलिस की आंखों में घूल झोककर फरार चल रहा था। फरार चल रहे आरोपित पर राजस्थान पुलिस ने 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस को अज्ञात सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपित महबूब बसईमेव के एक मकान में छीपा बैठा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को दबोच लिया। प्रभारी ने बताया कि आरोपित महबूब व उनके साथियों पर अलवर में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।