174 लोगों का किया टीकाकरण

IN8@गुरुग्राम…. वार्ड-18 के अंतगर्त मियांवाली कालोनी के सामुदायिक केंद्र में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 174 लोगों को कोविशिल्ड टीका लगाया गया। इस शिविर का आयोजन वार्ड-18 से समाजसेवी गगन गोयल एवं आशा गोयल ने किया। शिविर में साफ-सफाई के साथ-साथ उचित सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया। लोगों ने भी इस बात के लिए कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाकर अपने घरों में रहें। गगन गोयल ने कहा कि उनका यही प्रयास है कि क्षेत्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाकर उनका जीवन सुरक्षित किया जा सके। सरकार के भी यही प्रयास हैं। उन प्रयासों को आगे बढ़ाकर अपने नागरिकों का जीवन बनाना ही उनका ध्येय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सभी लोग टीका लगवाएं।

एक मई तो 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण निशुल्क कर दिया गया है। देश की सेहत का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक निर्णय है। गगन गोयल एवं आशा गोयल ने कहा कि यह समय हम सबके लिए कठिन है। इस समय को समझदारी से निकालना है। सामाजिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। जिनका घरों से बाहर निकलना जरूरी नहीं, वे घरों में ही रहें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। शिविर में पहुंचे लोगों ने स्वयं भी यही अपील की है कि घरों में रहकर खुद व को दूसरे लोगों को सुरक्षित बनाएं। सुरक्षा नियमों का पालन करें। सरकार हमारे लिए सुविधाएं दे रही है तो हमें भी सरकार को सहयोग देना है।