सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : रामघाट थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेसरी झाल से एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी में सवार दो शराब तस्करों को हरियाणा निर्मित 19 पेटी देशी शराब व 200 पव्वें अपमिश्रित जहरीली शराब सहित गिरफ्तार किया गया बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने एक फरार साथी के साथ मिल कर उपरोक्त शराब की पेटियों को हरियाणा से कम कीमत पर तस्करी कर ला रहे थे जो संभवत आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के अवसर पर सम्भावित प्रत्याशियों एवं आस-पास क्षेत्र में लोगों को अधिक कीमत पर बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से तस्करी कर ला रहे थे अभियुक्तों के फरार साथी की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है|
गिरफ्तार अभियुक्तों राहुल पुत्र वीरी सिंह निवासी ग्राम पेसरी थाना रामघाट बुलन्दशहर, सोनू पुत्र वीरी सिंह निवासी उपरोक्त बरामदगी 19 पेटी देशी शराब हरियाणा संतरा रंगीला मार्का 200 पव्वें अपमिश्रित जहरीली शराब एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी नं0 यूपी-16एएच-1505, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामघाट पर मुसअं-61/21 धारा 60/63 आबकारी अधि0 एवं 273 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।