सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज रिजर्व पुलिस लाइन बुलंदशहर में पीएसी आरक्षी पद का आधारभूत प्रशिक्षण ग्रहण किए जाने हेतु दिनांक 12-01-2022 को 209 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से जनपद बुलन्दशहर की रिजर्व पुलिस लाइन में आगमन किया गया था। रिजर्व पुलिस लाइन बुलन्दशहर में 209 रिक्रूट पीएसी आरक्षियो की पासिंग आउट परेड के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्लोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर रहे।
उक्त दीक्षांत परेड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक देहात/लाइन्स बजरंग बली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर, व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/लाइन शशांक सिंह एवं अन्य क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो, प्रभारी आर0टी0सी0 व समस्त स्टाफ आर0टी0सी0 आदि उपस्थित रहे। पासिंग आउट परेड मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
परेड के निरीक्षण के उपरान्त मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया, इसके उपरान्त विशिष्ट रिक्रूट आरक्षी मोहित कुमार, मोहित सिरोही, लोकेश यादव, रवि राणा, सावेज, भारत, रुपक सहारण, आदित्य कुमार, मोनित, विशाल दलाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मूमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा रिक्रूट आरक्षी हिमांशु शर्मा को सर्वांग सर्वोत्तम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी दिग्विजय धामा, द्वितीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी आनन्द कुमार व तृतीय परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी आदित्य कुमार को भी मूमेन्टो प्रदान किया गया। इसके अलावा उ0नि0अध्यापक, आई0टी0आई0 व पी0टी0आई0 आदि को भी सम्मानित किया गया।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन जिसमें निष्ठा व ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिए गए तथा भारतीय संविधान व कानून का पालन करने व कराने की भी शपथ दिलायी गयी एवं सभी रिक्रूट आरक्षियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स बजरंग बली चौरसिया व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/लाइन शशांक सिंह द्वारा संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
परेड कार्यक्रम का बहुत हर्षोउल्लास के साथ प्रारम्भ व समापन हुआ। पासिंग आउड परेड मे सम्मिलित 209 रिक्रूट पीएसी आरक्षी पुलिस बल मे शामिल होकर अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने हेतु शामिल हुए।