नई दिल्ली। Coronavirus Update: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच ब्रिटेन में महामारी के दो नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की बात करें तो पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण की दर में गिरावट आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार के देशभर से कुल 24,712 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में 312 कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ा।संक्रमण दर से ज्यादा रिकवरी दरगौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर से रिकवरी दर अधिक है, रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को भी 29,791 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।आपको बता दें कि पिछले वर्ष चीन से निकले कोरोना वायरस महामारी ने एक साल में कुल 1,01,23,778 लोगों को संक्रमित किया है। वर्तमान में भारत में कुल 2,83,849 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 96,93,173 कोविड-19 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। हालांकि देश में अब तक कुल 1,46,756 की मौत कोरोना वायरस महामारी की वजह से हो चुकी है।अब तक किए जा चुके हैं इतने टेस्टभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कल यानी 23 दिसंबर कोरोना वायरस के लिए कुल 16,53,08,366 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,39,645 सैंपल कल टेस्ट किए गए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 871 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 18 लोगों की मौत भी हुई है। राजधानी में कुल मामले 6,19,618 हो गए जिसमें 6,01,268 रिकवरी, 10,347 मौतें और 8,003 सक्रिय मामले शामिल हैं।
Related Posts

आम आदमी पार्टी ने घोषित किए नगर निगम उप चुनाव के उम्मीदवार
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने 28 फरवरी को होने वाले दिल्ली नगर निगम उप चुनाव की पांचों सीटों के…

जी20 की अध्यक्षता के तहत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए डब्ल्यूएचओ की डॉ.पूनम खेत्रपाल ने जताया देश का आभार
नई दिल्ली,। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन…

नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात
नई दिल्ली, 1 । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप…