भाजपा का आम बजट लोगों के लिए लाभकारी मीनाक्षी सिंह


सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आज सोलंकी फार्म हाउस में एकत्रित हुए*
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के संबंध में जो मार्गदर्शन दिया उसको सुना उन्होंने बताया इस बजट की सबसे खास बात यह है कि पब्लिक इन्वेस्टमेंट जो यूपीए सरकार में एक लाख 87 करोड़ था वर्तमान बजट में सात लाख 50 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जिससे ज्यादा निवेश आएगा ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा और देश विकास व समृद्धि की ओर चलेगा भारत की आज प्रमुख समृद्ध देशों में गिनती है|

और इस साल का बजट इस को और अधिक गति प्रदान करेगा गरीबों को का मूलभूत सुविधा मिलेगी तो वह और उनके परिवार के युवा आय के नए साधन के लिए प्रयास करेंगे सीमा पर गांव के लोगों को और शक्ति प्रदान हो और ट्रेनिंग दी जाए और उनके लिए और विकास किया जाए इसकी योजना भी बनाई गई है जिस में एनसीसी के माध्यम से सीमावर्ती बच्चों को और गतिशील बनाया जाएगा जिससे कि वह भविष्य में विभिन्न फोर्स जॉइन कर सकें पर्वतमाला परियोजना के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास किए जा रहे हैं ड्रूम टेक्नोलॉजी के माध्यम से कृषि को आधुनिकता प्रदान की जाने की योजना है कृषि को नेचुरल बनाने के लिए भी योजना बनाई गई है |

धरती माता बर्बाद ना हो और कम लागत में आय उपार्जन हो इसके लिए प्रयासरत हैं युवा आकांक्षा से भलीभांति यह सरकार परिचित है युवा और युक्तियों के सपनों को स्टार्टअप के माध्यम से युवा इनोवेशन जॉब क्रिएशन डिजिटल करेंसी कभी इस बजट में प्रावधान रखा गया है देश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने की योजना है स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी पिछले 7 साल में 3 गुना बजट बढ़ाया गया है जिससे युवा युक्तियां किसानों के बच्चे खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत आगे बढ़े प्रधानमंत्री जी ने देश के चौमुखी विकास के लिए इस बजट को गरीब व मध्यम वर्ग की प्रगति के पूर्ण प्रयास किया गया है सर्व हितकारी यह बजट हैlबहन मीनाक्षी सिंह जी ने सभी से भेंट करने के बाद बलदाऊ सदोरा वाजिदपुर बार एसोसिएशन खुर्जा महिला मोर्चा की बैठक मिशन रोड पर पार्टी एरिया में संजय गुप्ता जी के यहां मीटिंग के बाद गोयनका कॉलोनी में आशीष पोद्दार जी क्या मीटिंग में पंचवटी में पंजाबी सभा की मीटिंग में जनसंपर्क कियाl|


*इन सभी मीटिंग को में जनसंपर्क के दौरान मीनाक्षी सिंह जी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह तत्पर हैं और खुर्जा विकास में अग्रणी रहे और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे इसके लिए भी मेरा प्रयास रहेगा आज की व्यवस्थाओं में श्री विजय सोलंकी जी भगवानदास सिंल योगेश गायों को गोड़ सतीश वाल्मीकि कपिल कुमार दिनेश चौधरी राजू राघव नरेश सोलंकी संजय शर्मा संचित बंसल सुदेश वाल्मीकि जय भगवान शर्मा बीपी एलेंस भगवान चंद्र गोविल अक्षय अरोरा शंभू सिंह राघव शैलेंद्र सोलंकी मौजूद रहे |