IN8@ गाजियाबाद। 25 हजार रुपये लेकर फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले दो आरोपितों को लोनी पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दस से अधिक फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि नगर पालिका परिषद में बतौर संविदाकर्मी तैनात सुमित द्वारा 25 हजार रुपये लेकर फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे।
शक होने पर उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने पालिका स्टाफ और तहसील के समस्त लेखपाल से संविदाकर्मी को रंगे हाथ पकड़वाने की बात कही। शुक्रवार दोपहर चोसाना जिला शामली निवासी आबिद लोनी नगर पालिका में फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा। उसके कागजात लेखपाल के पास भेजकर सुमित ने रिपोर्ट लगाने का दबाव दिया। लेखपाल के जानकारी देने पर उपजिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को निर्देश देकर दोनों को गिरफ्तार करा दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।