लॉक डाउन में लाखों भूखे पेट को कराया भोजन

-62 दिनों तक रोजाना बीस हजार लोगों को कराया भोजन
-रसोई में सहयोगी सैकड़ों लोगों को सम्मानित कर रसोई का हुआ समापन

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के कारण अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे ग्रसित हैं। कोरोना महामारी की वजह से लाखों मजदूर अपने घरों से दूर भुखमरी और लॉकडाउन का शिकार हो गये। इस बीच हजारों लोगों की नौकरियां चली गईं, सैंकड़ों की जान चली गई और कईयों ने पैदल चलते हुए दम तोड़ दिया। इस बीच लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा और उनके पति मनोज धामा ने लगातार 62 दिनों तक लाखों गरीबों को भोजन कराकर न सिर्फ उनकी दुआएं ली बल्कि बेसहारा भूखे प्रवासी मजदूरों के लिए संबल बने रहें। इस दौरान 40 हलवाई एवं उनके 180 सहयोगियों ने लगातार दिन रात मेहनत करत हुए समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। निजी तौर पर 62 दिनों तक चली रसोई का पूरा खर्च पूर्व चेयरमैन मनोज धाम ने वहन किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी और नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धाम उनके साथ लगी रही। इस दौरान इस दंपत्ति ने न दिन देखा न रात गरीबों की सेवा में लगे रहे।
लगातार सुबह शाम लगातार न टूटने वाली लाइन में किसी गरीब को भूखा वापस जाने नहीं दिया गया। बूढ़ा हो या जवान, बच्चा हो या महिला सभी को भोजन का अलग अलग पैकेट देकर उनका सम्मान किया गया। गरीबों की रसोई में किसी को वापस नहीं लौटाया गया। रसोई के समापन के अवसर पर इस पुनीत कार्य में लगे हलवाइयों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, समाजसेववियों व सभासद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मनोज धामा ने इस मौके पर कहा कि वह भविष्य में भी संकट के समय इस तरह की रसोई चलाएंगे। इसके पीछे उनका राजनीतिक मकसद नहीं है। वह सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहते है। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता उनसे प्यार करती है। आने वाले दिनों में जनता का प्यार देखने को मिलेगा। ऐसे सामाजिक कार्य से उन्हीं नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को हृदय से खुशी मिलती है। इस कार्य में उनकी पत्नी रंजीता धामा के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं था। उनकी तरह नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा के लिए गरीबों के प्रेम है।