31 महिलाओं ने प्राण प्रतिष्ठा के लिये कलश यात्रा निकाली

  • अमर हरि सनातन शिव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

दीपक वर्मा@थानाभवन। अमर हरी सनातन शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे की 31 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। थानाभवन में स्थित अमर हरी सनातन शिव मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है। जिसमें मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे से 31 महिलाओं ने कलश यात्रा करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया। महंत स्वामी रामदेव महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी अमर हरि सनातन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हिंदू धर्म के अनुसार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का होना जरूरी है। इसी को लेकर कस्बे की महिला श्रद्धालुओं ने सनातन शिव हरी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए कस्बे के कई धार्मिक स्थलों से जल धारण करते हुए अंत में कलश यात्रा सनातन शिव हरी मंदिर पर समाप्त की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकट के चलते कार्यक्रम को अति सूक्ष्म किया गया है। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिला श्रद्धालुओं में वीणा बवेजा, राज अनेजा, पूजा तनेजा, सोनिया, अनीता, सुनीता, सीमा, संतोष देवी, रेखा, नीलम, पूजा चावला, भावना शर्मा, कनिका, दीक्षा, लवी, नेहा आदि महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।