IN8@सोहना….सीआईए पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर रविवार को 2 युवकों से 330 ग्राम चरस और 700 ग्राम गांजा बरामद होने पर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान नवीन पुत्र नेमीचंद तथा प्रवेश पुत्र ताराचंद के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह दोनों युवक बीते काफी समय से मेवात, पलवल व बिहार से चरस लाकर खोखों, झुग्गी, झोपडिय़ों चोरी, छिपे वाहन चालकों को चरस की पुडिय़ा बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक स्थान पर 2 युवक संदिग्ध हालत में खड़े है।
जिनके पास हाथ में पकड़े प्लास्टिक की पन्नी में चरस व गांजा है। यदि फौरन छापेमारी की जाए तो उन्हे चरस व गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। जिस पर सीआईए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब वहां खड़े युवकों को ललकारा तो पुलिस को देख युवक भागने लगे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने भागते युवकों को दबोच लिया और जब उनसे तलाशी ली तो हाथ में पकड़े प्लास्टिक पन्नी में चरस व गांजा भरी मिली। जिसे तुलवाए जाने पर चरस का वजन 330 ग्राम और गांजे का वजन 700 ग्राम मिला।