मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। सीरीज में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 होने हैं। अंतिम मुकाबला 28 मार्च को होना है। इसके बाद 11 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होनी है। यानी 13 दिन का ही अंतर दोनों के बीच है। टी-20 लीग का फाइनल 6 जून को होना है। यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो उसे 18 जून से लाॅर्ड्स में होने वाले फाइनल में उतरना होगा।
यानी तीनों फॉर्मेट में उतरने वाले हमारे खिलाड़ियों के लिए फरवरी से जून यानी 5 महीने थकान भरे रहने वाले हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ियों को ब्रेक देना जरूरी है, ताकि इन्हें अहम मुकाबलों के लिए फिट रखा जा सके।
8 खिलाड़ी चोटिल हुए, 2 साल में कोहली ने सबसे ज्यादा मैच खेले
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमारे आठ खिलाड़ी चोटिल हुए थे। ऐसे में कई युवाओं को मौका देना पड़ा था। इसके बाद से हमारे वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 1 जनवरी 2018 से अब तक भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच कप्तान कोहली (103) ने खेले हैं। जबकि रोहित 98 मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट से परेशान रहे। लेकिन 71 मैच के साथ वे ओवरऑल 5वें नंबर पर रहे।
138 में से 47 दिन मैदान पर रहेंगे, कम से कम 27 मुकाबले खेलेंगे
5 फरवरी से इंग्लैंड सीरीज शुरू हो रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 22 जून तक होना है। यानी कुल 138 दिन में खिलाड़ियों को 5 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 और आईपीएल के 14 मुकाबले खेलने हैं। कुल 47 दिन खिलाड़ी मैदान पर रहेंगे। यानी अगले पांच महीने के हर तीसरे दिन खिलाड़ी मुकाबला खेलेंगे। पिछले दो साल यानी 1 जनवरी 2018 से बतौर टीम बात की जाए तो टीम इंडिया ने ही सबसे ज्यादा 131 मुकाबले खेले हैं।
सभी फ्रेंचाइजी के मैदान पर नहीं होंगे आईपीएल के मुकाबले
देश में कोरोना मरीज कम हो रहे हैं और वैक्सीन भी आ गई है। फिर भी बीसीसीआई किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। इस कारण इस बार आईपीएल के मुकाबले आठ वेन्यू की जगह तीन या चार वेन्यू पर ही कराए जा सकते हैं। ताकि जोखिम कम किया जा सके। यहां बायो बबल भी बनाना पड़ेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि लीग को शुरू करने का फैसला गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा। 11 अप्रैल से इसकी शुरुआत की जा सकती है।
दूसरे टेस्ट में आ सकते हैं 50% फैंस, तमिलनाडु सरकार की अनुमति मिली
भारत-इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में 50% फैंस को प्रवेश मिल सकेगा। तमिलनाडु सरकार ने स्पोर्ट्स इवेंट में स्टेडियम की क्षमता के 50% फैंस को आने की अनुमति दी है। हालांकि पहला टेस्ट बिना फैंस के होगा।