IN8@गुरुग्राम…. गुरुवार को गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन को लेकर 6 अलग-अलग स्थानों पर ड्राई रन किया गया। इस मौके पर सभी चयनित स्थानों पर 25-25 लोगों को टीके लगाने की मॉक एक्सरसाईज की गई। इस ड्राई रन की तैयारियों को आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी डा. रोडैरिको एच ऑफरिन ने देखा, जिससे वे संतुष्ट नजर आए।
रोडैरिको एच ऑफरिन ने आज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की दो साइटो का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव भी उपस्थित थे। सबसे पहले वे गांव भांगरौला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गए, जहां उन्होंने सेंटर में वैक्सीनेशन की तैयारियां देखी। वे वैक्सीनेटर नंबर-1 के पास गए जहां उन्होंने डाटा वैरिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे वैक्सीनेटर नंबर-2 के पास गए जहां कोविन मोबाइल ऐप के माध्यम से डाटा अपडेशन का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने उपस्थित व्यक्ति की पहचान कर डेटा अपलोड करने के बारे में पूछा। इसके बाद वैक्सीनेटर से भी उन्होंने टीकाकरण की प्रक्रिया समझी। उन्होंने वहां बनाए गए ऑब्जर्वेशन रूम का मुआयना किया। आब्जर्वेशन रूम में व्यक्ति को वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे के लिए रखा जाएगा। इसके बाद वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय वजीराबाद में बनाए गए ड्राई रन सेंटर में गए और वैक्सीनेशन को लेकर निरीक्षण किया।