सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : पीएचसी सरभन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के 51 लोगो को हुआ कोविड़ टीकाकरण कोविड़ टीका करण से पहले मरीजों का होता है रजिस्ट्रेशन और उसके बाद वैक्सिनेशन होने वाले लोगों को मैसेज के जरिए दी जाती है सूचना |
कोविड़ वैक्सिनेशन लगने वाले लोगों को पीएचसी सरभन्ना में वेटिंग हाल में बैठाया गया और उसके बाद मरीजों के फिजी कल टैस्ट कराये गये कोविड़ वैक्सिनेशन के बाद वैक्सिनेशन लगने वाले लोगों को पीएचसी प्रभारी विक्रांत मलिक, के आब्जर्वेशन में रखा गया |
कोविड़ वैक्सिनेशन के बाद कोविड़ वैक्सिनेशन होने वाले लोगों को तीस मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया बुलन्दशहर के पहासू ब्लांक में कोविड़ वैक्सिनेशन के कुल 210 लोगों को लगाया गया ।