-वंचित समाज का 75 प्रतिशत बच्चा मेवाड़ का हिस्सा: डॉ. गदिया
विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने रविवार को ऑनलाइन शिक्षक व अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के 9 प्रिंसिपल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों को मेवाड़ एक्सीलेंस-2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉलेज की तरफ से सभी को डिजीटल सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डा. अलका अग्रवाल ने इंस्टीट्यूशंस की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी।
\मेवाड़ के विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम गीत, भजन, भाषण, कविता, गुरु वंदना आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की तरफ से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के 9 प्रधानाचार्यों को मेवाड़ की ओर से सम्मानित किया गया। चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि हमारे होने का अर्थ हम सबमें है। भगवान ने हमें यह एक अनोखा गुण दिया है। जरूरत है इसे देखने व परखने की
। जिसने देख-परख लिया और जीवन में उतार लिया तो देखना भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें समाज के उस वंचित समाज के तबके को शिक्षित कर देश की मुख्यधारा से जोडऩा है।
मेवाड़ के 7 शिक्षकों को मेवाड़ एक्सीलेंस-2020 अवार्ड से नवाजा गया। स्मिता मिश्रा प्रिंसिपल कार्ल हूबर स्कूल, रेणुका शर्मा प्रिंसिपल डीडीपीएस गोविन्दपुरम, मंजु गुप्ता प्रिंसिपल कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, साधना शर्मा प्रिंसिपल संस्कार को-एजुकेशनल स्कूल, नेहा शर्मा प्रिंसिपल जीडी गोयनका स्कूल, अरुण कुमार महानिदेशक-प्रिंसिपल वरदान इंटरनेशनल स्कूल, निधि गौड़ जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुुरम, डॉ. अलका श्रीवास्तव पिं्रसिपल राम किशन इंस्टीट्यूट, मोहिनी ब्लेस्ट सैम्पसन प्रिंसिपल इन्ग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा सोहन कुमार रजक, डॉ. रितेश गोयल, विकास कुमार, डॉ. रिनी श्रीवास्तव, प्रिया कुशवाह, शिवानी को सम्मन्नित किया गया।