- मरीजों को करना पडा परेशानियों का सामना
दीपक वर्मा@शामली। शहर के राजकीय चिकित्सालय में एक फार्मेसिस्ट के कोरोना संक्रति मिलने के बाद सीएचसी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, इस दौरान केवल इमरजैंसी मरीज ही देखे जाएंगे। सीएचसी बंद होने के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के राजकीय चिकित्सालय के एक फार्मेसिस्ट सहित रेलपार स्थित एक निजी नर्सिंग होम के चार व शुगर मिल के आधा दर्जन लोगों समेत करीब 79 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। सरकारी अस्पताल के फार्मेसिस्ट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएचसी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल इमरजैंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। दूसरी ओर सीएचसी के बंद होने के चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। बुधवार को कई मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पडा जिसके बाद मरीजों को प्राइवेट चिकित्सक के यहां जाकर अपना उपचार कराना पडा। गौरतलब है कि जिले में कोरोना इन दिनों अपने पूरे चरम पर है। दर्जनों मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि मरीज ठीक होकर अपने घरों को भी जा रहे हैं। जिला प्रशासन भी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। अनावश्यक भीड से बचने, मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, हाथों को बार-बार 20 सैकेंड तक धोने से कोरोना से काफी हद तक बचाव हो सकता है।