- दोनों की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
- झिंझाना रोड पर हुआ दुखद हादसा, ट्रक चालक गिरफ्तार
- ग्रामीणों ने मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा, जाम लगाया
- एसडीएम व सीओ सिटी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, खुला जाम
दीपक वर्मा@शामली। शहर के झिंझाना रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहंुची तथा शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से फरार हुए ट्रक चालक को भी अहमदगढ पुलिस चैकी पर पकड लिया। वहीं सूचना पर मृतकों के परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। उत्तेजित परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रक चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम संदीप कुमार व सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा जाम लगा रहे ग्रामीणों को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व ट्रक चालक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत किया जिसके बाद जाम खुल सका।
जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी आशीष पुत्र सुदेश अपने एक अन्य साथी वासु पुत्र बबली के साथ शामली में एक वर्कशाप पर काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार को आशीष व वासु अपनी वर्कशाप से घर पर खाना खाने के लिए गांव जा रहे थे, जब वे एमएस फार्म के सामने पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक से कुचलने जाने से आशीष व वासु की मौके पर ही दुखद मौत हो गयी। आसपास लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के पहियों में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की सूचना दी जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गयी। पुलिस ने मौके से फरार हुए ट्रक चालक को भी अहमदगढ पुलिस चैकी पर पकड लिया। वहीं दोनों मृत युवकों के परिजन व भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ट्रक चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने व परिजनों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व आरोपी चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग पर अडे रहे। इस दौरान ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। जाम के कारण सडक के दोनांे ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी। वहीं सूचना पर एसडीएम संदीप कुमार व सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही गांव के दो युवकों की दुर्घटना में मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड गयी है।