सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के गुलावठी नगर में आज नवदीप सामाजिक विकास संस्था के तत्वाधान में जनस्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में योग्य चिकित्सकों द्वारा 45 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान सभी रोगियों को लाइफ लाइफ पैथोलॉजी लैब की ओर से ब्लड शुगर निःशुल्क जांच की सुविधा भी दी गई। शिविर में आए सभी रोगियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सैनिटाइजेशन भी कराया गया। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर संस्था कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। उन्होनें संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा की भावना से समाजसेवा में जुटे रहने का संकल्प दिलाया।
शिविर में संस्था के अंतर्गत संचालित नवदीप जन स्वास्थ्य सुरक्षा संगठन के फिजीशियन डॉ.आफताब आलम, सर्जन एवं फिजीशियन डॉ.अतुल शिशौदिया एवं बाल रोग विशेषज्ञ फिजिशियन डॉ.कमल किशोर ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने संस्था की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए संस्था की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों को अपने संबंधित सरकारी विभागों एवं विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने तथा सामाजिक स्तर पर सक्रिय रहकर एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए संगठन के विस्तार हेतु निरंतर प्रयासरत रहने पर भी बल दिया।
प्रदेश सचिव रूपेंद्र शिविर में संस्था के अग्रवाल, सतीश तेवतिया, मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बी.लाल, पंडित नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष रईस फातिमा, बलवीर सिंह, हितेश यादव, सुमेर चंद गर्ग, फरहान अख्तर, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, जिला सचिव संजय प्रजापति, नगर अध्यक्ष सोनू प्रजापति, हरिप्रकाश प्रजापति, संतराम शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, मोहम्मद जुबेर, शाबान खान, महेंद्र सिंह राणा, कैलाश चंद्र राजौरा आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद
रहे।