- चक्का जाम से लोगों को झेलनी पडी परेशानी
दीपक वर्मा@शामली। भाकियू के चक्का जाम को देखते हुए शहर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। गुरुद्वारा तिराहे पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा सडक पर बैठकर चक्का जाम करने से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने टैªक्टर ट्रालियों से मार्ग को बंद कर दिया गया था। रास्ता न मिलने के कारण वाहनों में सवार लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे। दूसरी ओर विजय चैंक पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा, पुलिस ने वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से निकाला।
जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अध्यादेशांे के विरोध में गुरुवार को भाकियू द्वारा जिले मंे चक्का जाम किया गया। भाकियू के चक्का जाम को लेकर पुलिस द्वारा रुट डायवर्ट कर दिया गया था जिसके लिए विजय चैंक, धीमानपुरा व गुरुद्वारा तिराहे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। गुरुद्वारा तिराहे पर भाकियू ने सडक पर ही शामियाना लगाकर अपने टैªक्टर ट्राली को सडकों पर खडा कर दिया जिससे वाहन चालकों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया और लोगों को मुसीबतों का सामना करना पडा। रास्ता न मिलने से वाहनों में सवार लोग भीषण गर्मी मंे बुरी तरह बिलबिला उठे। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को झेलनी पडी जो पैदल ही अपने गतंव्यों की ओर जाते दिखे। पुलिस ने गुरुद्वारा तिराहे से पूर्व धीमानपुरा रेलवे फाटक पर ही वाहनों कार, ई-रिक्शा, बाइक पर सवार लोगांे को रोककर उन्हें दूसरे रास्ते से निकाला। वहीं विजय चैंक पर पुलिस ने वाहन चालकांे का रुट डायवर्ट कर उन्हें दूसरे रास्तों से निकाला।