IN8@पुन्हाना….पुन्हाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टे के खेल में युवा वर्ग पूरी तरह फंसा हुआ है। लाखो करोड़ो कमाने के लालच में युवा वर्ग दिनोदिन इस दल दल में फंसता ही जा रहा है। ऐसे में जिले की पुलिस टीम ने उपमंडल के गांव सिंगार में इस घिनौने धंधे को चलाने वाले स्थान पर दबिश दी तो पुलिस ने दिल्ली औऱ हैदराबाद के बीच खेले गये आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह हिमेन्द्रा आईपीएस के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा गांव सिंगार में दबिश देकर दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गये आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया की पुलिस ने आऱोपियों के कब्जे से एक सट्टा रजिस्टर, एक एलईडी सैमसंग, एक सैटअप बॉक्स व छह मोबाईल फोन भी बरामद किये है । पुलिस को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि तौफिक उर्फ घसीटा पुत्र हारुन निवासी सिंगार अपनी दुकानो के सामने बने चबूतरा पर एलईडी लगाकर आईपीएल मैच चलाकर दिल्ली व हैदराबाद के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिला रहा है ।
इस सूचना को पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह हिमेन्द्रा आईपीएस के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुये तीन युवकों को एक एलईडी व अन्य सामान के साथ मौका से काबू कर लिया । तीन चार लोग पुलिस को आता देखकर मौका से भाग गये। जिनकी पहचान गुप्तचर द्वारा की गई । गिरफ्तार किये गये लोगो की पहचान जुबेर पुत्र हारुण, गौरव पुत्र कलूटी व इरफान पुत्र कमरु निवासियान सिंगार जिला नूंह के रुप में हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना बिछौर में मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है ।
सट्टा खाईवाली के आरोप में नौ गिरफ्तार:थाना बिछौर प्रबंधक उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रबंधक थाना बिछौर उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर होली चौक सिंगार पर दबिश देकर 9 आरोपियों को जगह सरेआम पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान परवेज पुत्र नसरु, साजिद पुत्र ईसाक, खुर्शीद पुत्र अहमद, मुफीद पुत्र जुहरु, वकील पुत्र सतार, बाबूद्दीन पुत्र ईसाक, जब्बार पुत्र सैफी, यूनस पुत्र ईसब व दीनू पुत्र फजरु सभी निवासीगण गांव सिंगार जिला नूंह के रुप में हुई जो सभी उपरोक्त आरोपी होली चौक सिंगार पर जगह सरेआम पर सट्टा खाईवाली कर रहे थे । उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से 36,640 रुपये की नकदी, 104 ताश के पत्ते, एक पेन व 2 पेपर बरामद करके जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।