शहर में चला जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान

  • हेलमेट व मास्क का प्रयोग न करने वालों को फटकार, कटे चालान
  • एसपी ने किया चेकिंग अभियान का निरीक्षण

दीपक वर्मा@शामली। कोरोना काल में हेलमेट व मास्क न लगाकर जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को शहर मंे कई स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहन चालकों को फटकार लगाने के साथ ही उनके चालान काटे। दूसरी ओर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के फैसले को देखते हुए एसपी ने भी चेकिंग अभियान का निरीक्षण करते हुए कई बाइक सवारों के कागजातों की जांच की तथा हेलमेट व मास्क न लगाने वालों की जमकर क्लास लगाई।
जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपदवासियों से मास्क लगाने व वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील कर रहा है लेकिन कुछ वाहन चालक जिला प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है। बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा रेलवे फाटक, सुभाष चैंक, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक पर बिना हेलमेट व बिना मास्क के धडल्ले से घूम रहे दर्जनों वाहन चालकों को रोककर उन्हें कडी फटकार लगाते हुए चालान काटे। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। दूसरी ओर एसपी ने भी सडकों पर उतरकर कई वाहन चालकों को रोककर उनके कागजातों की जांच की तथा बगैर हेलमेट व बिना मास्क के घूम रहे कई वाहन चालकों को कडी फटकार लगाते हुए उनके चालान कटवाए। एसपी ने पुलिसकर्मियों को भी कडाई से चेकिंग अभियान चलाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।