राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक की आखिर खास बात क्या है


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य की ओर से सदर तहसील के एम एल ए पद की दावेदारी के लिए बुलंदशहर से पार्टी प्रत्याशी ठाकुर पृथ्वीराज सिंह ने जनता से अपील की है| कि जिस प्रकार छत्रिय वंश में जन्म लेने वाले शेर सिंह राणा ने जान की बाजी पर खेलकर पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से भारत ले आये थे|

ऐसे देश भक्ति के प्रति जान की बाजी पर खेलने वाले पुरुष आज हम सब के बीच मे चुनावी रास्तो के माध्यम से जनता के बीच आ चुके है। वर्तमान सरकार के सामने जिस प्रकार गरीब और गरीब हो गया है और दौलतमंद ओर अमीर होते नजर आ रहे है| आखिर गरीब के अच्छे दिन कब आएंगे को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जनता से वोट मांगने की अपील की गई। जिसके चलते धमरावली व भाँसोली आदि गॉवों का चुनावी प्रचार हेतु भ्रमण किया गया ।

साथ ही जनता के प्यार ने पृथ्वीराज सिंह को पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करवाने का आश्वाशन दिया| कानूनी प्रक्रियाओं में हो रहे भ्रष्टाचार और बढ़ती महंगाई की मार से निपटने के लिए जनता के समक्ष है । आपको बता दे कि ये वहीं शेर सिंह राणा है| ओर वो ही इस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक है| जो अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाए थे। और जेल से बाहर आकर राणा अख़बार की सुर्खियों में छा गए थे|

आखिर कौन है शेर सिंह राणा इनका जन्म 17 मई 1976, उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। राणा ने अंतिम हिंदू सम्राट कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान की अफगानिस्तान के गजनी इलाके में रखी अस्थियों को भारत लेकर आये थे | शेर सिंह राणा ने ही फूलन देवी की हत्या की थी और इस हत्या की वजह से राणा को पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद कर दिया था।जेल से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में शेर सिंह ने बताया था|

कि जब वें फूलन देवी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे| तभी वे भारत के सबसे नामी तिहाड़ जेल से 17 फरवरी 2004 को फरार हो गए।और नेपाल, बांग्लादेश, और दुबई के रास्ते होते हुए अफगानिस्तान पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर अफगानिस्तान के गजनी से हिन्दू ह्रदय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की रखी हुई अस्थियां को 2005 में भारत ले आए।
इस पूरी घटना का बाकायदा राणा ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद राणा ने अपनी मां की मदद से गाजियाबाद के पिलखुआ में पृथ्वीराज चौहान का मंदिर बनवाया, जहां पर उनकी अस्थियां आज भी रखी हुई है।

सोमवार चुनावी दौरे में ठाकुर पृथ्वीराज सिंह के साथ शिशुपाल सिंह ओमबीर शर्मा, विनोद कुमार भूपेंद्र जयपाल नागेंद्र सिंह अजय राज आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।