दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता शनिवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन हवा की गति ठीक होने से इसमें आंशिक सुधार होने की संभावना है। सरकारी एजेंसियों ने यह जानकारी दी।
गुरुवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले आठ महीने में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, लेकिन शुक्रवार को हवा की गति ठीक होने से प्रदूषक कण में बिखराव हुआ और वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज की गई। वहीं पराली जलाए जाने ने दिल्ली में पीएम 2.5 कण के जमा होने में 18 फीसदी का योगदान दिया है।
शहर में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 239 दर्ज किया गया और गुरुवार को यह 315 दर्ज किया गया, जो कि इस साल 12 फरवरी को दर्ज किए गए आंकड़े 320 से खराब है।
बता दें कि, वायु गुणवत्ता 0 से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का गंभीर श्रेणी में पहुंच जाना एक सालाना परेशानी है और इसके लिए हवा की गति, पड़ोसी राज्यों में खेतों में आग लगाया जाना और स्थानीय प्रदूषण स्रोत जिम्मेदार हैं।
दिल्ली के एक थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवारनमेंट एंड वाटर के विश्लेषण के अनुसार दिल्ली में 18 से 39 फीसदी वायु प्रदूषण परिवहन की वजह से है। इसके बाद शहर में सड़कों की धूल 18 से 38 फीसदी तक वायु प्रदूषण में योगदान देते हैं। वहीं उद्योग भी 2 से 29 प्रतिशत और थर्मल पॉवर प्लांट (तीन से 11 फीसदी) और निर्माण से आठ फीसदी तक योगदान देता है।