IN8@फरीदाबाद……फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 153 नए संक्रमित जिले में विभिन्न हिस्सों से आए है। जबकि 201 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है।
स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एन.आईटी नम्बर-2 निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की चपेट में आकर हुई है। नगर निगम की टीम ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कोविड़-19 गाइड लाईन के तहत किया।
वहीं 153 नए संक्रमित क्रमश: पाली, गर्ग कालोनी, सैक्टर-23, अशोका एनक्लेव, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर-63, गोपी कालोनी, बड़ौली, शिव एनक्लेव, सैक्टर-91, शिव कालोनी, सैनिक कालोनी, एनआईटी न. दो, एसजीएम नगर, चावला कालोनी, अनंगपुर, महावीर कालोनी, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, जवाहर कालोनी, पुरी प्राणायाम, श्याम कालोनी, चाचा चौक, सूरदास कालोनी आदि क्षेत्रों से आए है। जबकि 201 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है।
क्या कहते हैं उपसिविल सर्जन:उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब 131988 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 89974 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 42014 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 132227 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 228407 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 205220 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 350 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 22837 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 255 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 602 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 21741 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 239 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 28 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 05 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 153 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ.साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 103.6 दिन व रिकवरी रेट 95.2 प्रतिशत है।