IN8@फर्रुखनगर….. थाना फर्रुखनगर के जर्जर भवन के जल्द ही दिन बहुरेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्रवाई में जुट गया है। भवन की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए धीरज कुमार सेतिया पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुरुग्राम ने 22 अक्टूबर 2020 को चार सदस्यों की कमेठी का गठन कर दिया गया है। जांच कमेटी में सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी को चेयरमैन, एसडीओ तथा जेई हरियाणा पुलिस हाउसिंग कापोरेशन गुरुग्राम, थाना प्रभारी फर्रुखनगर को सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही गठित कमेटी को आदेश दिए है कि थाना फर्रुखनगर की जर्जर ईमारत का निरीक्षण करके 10 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करे। ताकि जल्द से जल्द नई ईमारत के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जा सके।
बतां दे कि फर्रुखनगर की पूर्व नपा पार्षद नीरू शर्मा ने दिनांक 14 अक्टूबर को सीएम विंडो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम दिए पत्र में थाना फर्रुखनगर के ऑफिस व रिहायसी भवन की जर्जर ईमारत को तोड़ कर नया भवन बनाने की मांग की थी। सीएम विंडों की जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पैक्टर देविंद्र सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम के नाम भेजे पत्र में बताया कि थाना फर्रुखनगर की ईमारत काफी पुरानी और जर्जर हो गई है। जिसके कारण पुलिस कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईमारत के जर्जर होने के कारण कभी भी कोई हादशा घटित हो सकता है। इसलिए इस इमारत को कंडम घोषित किया जाये।