IN8@पुन्हाना….जिला योजनाकार विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में बनी अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाया। नायब तहसीलदार कंवर लाल व डीटीपी विभाग के वरिष्ठ जेई ओम प्रकाश राघव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में करीब डेढ एकड़ भूमि में बने अवैध रास्ते व निर्माण को गिराया गया। इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जिससे शहर में अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों में हडक़ंच मच गया। वहीं टीम ने बिना विभाग की अनुमति के निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
विभाग के जेई ओम प्रकाश राघव ने बताया कि पुन्हाना शहर के बिसरू, जमालगढ़, होड़ल व जुरहेड़ा रोड़ पर अवैध कालोनी बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर लेकर प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को अभियान चलाया गया। जिसके तहत बिसरू रोड़ पर करीब डेढ़ एकड़ भूमि में अवैध रूप से बनाई गई कालोनी के रास्ते के साथ ही निर्माण को भी जेसीबी से ढहाया गया। वहीं अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण ना करने की चेतावनी दी गई है।
कार्रवाई के साथ ही यहां पर अवैध कालोनी होने का बोर्ड भी लगाया गया है, ताकि भोले-भाले लोग प्रापर्टी डीलरों के झांसे में ना आ सकें। इसके साथ ही अवैध निर्माण करने वाले भू स्वामियों को रिकवरी नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही समय-समय पर अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई की जाएगी। जे.ई. ने बताया कि प्रापर्टी डीलर भोले-भाले लोगों को अवैध कालोनी में प्लाट देने के नाम पर चूना लगा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वो मकान या प्लाट लेने से पहले विभाग से कालोनी के वैध या अवैध होने की जानकारी जरूर ले लें।