IN8@फिरोजपुर झिरका…. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रूप में हरियाणा वासियों को त्याग व सादगी की मूरत जननायक ताऊ देवी लाल मिल गए हैं। लोगों के बीच वो जहां भी जाते हैं, उनको बड़े-बुजुर्ग आशीर्वाद और दुआ देते है और युवाओं में भरपूर प्यार मिल रहा है। इसका कारण है,उन्होंने हरियाणा की राजनीति में भूचाल ला कर जो कल्याणकारी कार्य इस बार के विधानसभा सत्र में लोगों के लिए कर दिखाए हैं,शायद ही आगे कोई नेता कर पाए। यह बात जेजेपी जिला प्रभारी व पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने 22 नवंबर को बडकली चौक पर किसान रैली के लिए नगीना बाजार के लोगों को न्यौता देते समय कहीं।
नगीना ब्लॉक के लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर जेजेपी नेता आजाद मोहम्मद ने कहा कि वो दिन अब दूर नहीं, जब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मेवात वासियों के बीच होंगे। मेवात में रहने वाले सभी लोगों के हित व अधिकारों की रक्षा की जाएगी। भविष्य में जनता के प्यार की बदौलत मेवात में फिर जेजेपी का पूरी तरह परचम लहराएगा। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद गांव के दौरों के लिए जहां भी जा रहे हैं, उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
लोग जेजेपी के द्वारा किए गए लोकलुभावन कार्यों की व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दूरदर्शी सोच की तारीफ करते नहीं थकते। आज जिला प्रभारी ने आज नगीना,रानिका,मंढी नांगल, साटाबाडी इत्यादि गांवों का दौरा किया। साथ ही लोग 22 नवंबर को रैली स्थल पर में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन भी दे रहे हैं। इस मौके पर नगीना बाजार के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, ब्लॉक समिति मेंबर प्यारे लाल, मैनेजर अमित जैन, रजत जैन, कल्लू गुप्ता, नंबरदार लेखराम, आस मौहम्मद, नरेश चौहान, अरसद, इंसाफ, मेंबर मूलचंद, सद्दीक गोरवाल, शेर मौहम्मद, अमित गुप्ता,रौमी जैन,अटेरना सरपंच जमशेद,लियाकत, पार्थ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।