भारत में 90 लाख से ऊपर पहुंचे कोरोना के केस, संक्रमण के मामले में दूसरा नंबर

भारत (India) में कोरोना के ममाले लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 9 मिलियन ममाले दर्ज करने वाला भारत अमेरिका (US) के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है. वहीं राहत की बात यह है कि आंकड़ों को आठ मिलियन (Eight Million) से ऊपर पहुंचने में 22 दिनों का समय लगा, जो कि किसी भी देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की धीमी (Slow) रफ्तार है. हाल ही के हफ्तों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई.

गुरुवार (Thursday) को भारत में कोरोना संक्रमण का एक बड़ा आंकड़ा सामने आया. भारत (India) में महज एक दिन में 46,060 मामले दर्ज किए गए, इसी के साथ कुल आंकड़ा 90,03,800 पर पहुंच गया.

गुरुवार को देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

हालही के हफ्तों में कोरोना टेस्ट में आई कमी की वजह से पिछले 8 दिनों में मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले 14 दिनों में गुरुवार को मौत के सबसे ज्यादा ममाले सामने आए. महज एक दिन में कोरोना संक्रमण से 589 लोगों की जान चली गई.

22 दिनों में एक मिलियन मामले बढ़ने का मतलब है कि महामारी बुरी तरह फैलने के बाद, सितंबर के मिड से कोरोना के मामले आधे हो गए हैं. जब कि पिछली बार महज 11 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले चार मिलियन से पांच मिलियन हो गए थे. सिर्फ एक मिलियम मामले बढ़ने में ही सबसे ज्यादा दिन लगे, उसके बाद मामले तेजी से बढ़ते गए.

तब से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है, इसके बाद भी भारत नवंबर महीने में संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. देश में एक महीने में वायरस संक्रमण के 8.2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जब कि फ्रांस इस मामले में तीसरे नंबर पर है, यहां 7.3 लाख, इटली में 6.2 लाख, ब्रिटेन में 4.4 लाख, पोलैंड में 4.3 लाख और ब्राजील में 4.3 लाख मामले सामने आए हैं.