IN8@फिरोजपुर झिरका….जननायक जनता पार्टी जब से भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बना प्रदेश में सत्ता पर काबिज हुई है, उसके बाद यह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पहला ऐसा दौरा है, जिसमें वे मेवात के साथ-साथ प्रदेश की बड़ी शुमार होने वाली किसान रैली को संबोधित करेंगे। इसमें मेवात के हजारों किसान अपने साधनों से बड़कली चौक रैली में शामिल होंगेऔर अपनी आस्था जेजेपी में दिखाएंगे। इसके अलावा रैली में प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित कई आला और वरिष्ठ जेजेपी नेता शिरकत करेंगे। यह बात जेजेपी के जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने 22 नवंबर को बडकली चौक पर होने वाली किसान रैली से एक दिन पहले पत्रकारों से बात करते समय कहीं।
जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने बताया कि आज जेजेपी का जादू मेवात के हर व्यक्ति पर चढ़ा हुआ है। हर चौराहे, चौपाल और हर जगह यहां तक कि लोग हुक्का पीते समय भी सिर्फ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बड़कली चौक पर होने वाली रैली को लेकर चर्चा कर रहे हैं। लोगों को रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह और जुनून है। आजाद मोहम्मद ने कहा कि इलाके की किसानों की दशा को केवल जननायक जनता पार्टी ही पूरी तरह से सुधार सकती है। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस रैली में हजारों किसान शामिल होंगे।