IN8@गुरुग्राम…. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त केके राव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए समारोह स्थल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, होटल्स आदि स्थानों की गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा जांच की जा रही है। इस दौरान नियमों की अवेहलना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है और शादी-विवाह के आयोजन भी शुरू हो चुके है। आयोजनों में अधिक लोग इक्कठा होते है, इस दौरान संक्रमण और अधिक फैलना स्वभाविक है। जिसके कारण यह संक्रमण एक भयानक रुप ले सकता है।
पुलिस आयुक्त द्वारा आयोजन स्थलों को चिन्हित करने व उनके संचालकों तथा आयोजकों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण रुप से पालना करने के लिए जानकारी/चेतावनी तथा इन स्थानों को चिन्हित करके उन पर नियमित रुप से नजर रखने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। टीमों द्वारा सभी समारोह स्थल/बैंक्वेट हॉल/मैरिज हॉल के स्थानों को चिन्हित किया गया तथा उनके मालिक/मैनेजर व संचालकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने की जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि यदि उनके समारोह स्थल पर यदि नियमों की उल्लघना पाई जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही की जाएगी तथा उनका समारोह स्थल/बैंक्वेट हॉल/मैरिज हॉल सील कर दिया जाएगा।
सोमवार को 1200 से अधिक चालान किए गए। वैसे जिले में अब तक 92 हजार से अधिक चालान किए जा चुके हैं। जिनसे करीब कुल 45853500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस कमिश्नर केके राव का कहना है कि गलियों में भी पुलिस राउंड मारेगी। उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए, सभी सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे कोरोना संकट के बारे में लोगों को जागरूक करें।