IN8@पटौदी…. पटौदी शहर में रविवार की रात को दुकानदार से अज्ञात लुटेरो ने दो लाख रुपए का थैला लूट कर ले गए। पीछा करने पर लुटेरों ने एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और भाग निकले। कर्मचारी को गुड़गांव के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटौदी में बिलासपुर रोड़ पर गोयल ट्रंक हाउस का दुकानदार रमेश गोयल अपनी दुकान बंद करवा के करीब दो लाख रुपए का थैला बाहर स्कूटी पर रख दिया और ताले चैक करने लगा।
अचानक आए दो युवकों ने थैला उठाकर भाग निकले। रमेश गोयल व उसके दो कर्मचारी लुटेरों के पीछे भागे व एक कर्मचारी मोहित ने कुछ दूर तक भागकर एक लूटेरे को पकड़ भी लिया। परन्तु लुटेरे ने मोहित के दाएं पैर में गोली मार दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही थी।