- डीएम व एसपी ने भी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका, लंगर चखा
- गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा दोनांे अधिकारियों को किया सम्मानित
दीपक वर्मा@शामली। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव बुधवार को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिख समाज के लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। गुरु के प्रकाशोत्सव पर अटूर लंगर का भी आयोजन किया गया। डीएम व एसपी ने भी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका तथा लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार सिखांे के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाशोत्सव बुधवार को पूरे उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धीमानपुरा स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि गुरुजी का जन्म पटना साहिब बिहार राज्य में हुआ था। गुरु के पिता का नाम गुरु तेग बहादुर और माता का नाम गुजर कौर था। गुरुजी ने अपने देश को आजाद कराने के लिए और निर्धन, असहाय और अत्याचार के खिलाफ 14 लडाईयां लडी और सबमें सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर गुरुद्वारा में चल रहे अखंड पाठ साहिब का भी समापन हुआ। ज्ञानी हरजिन्दर सिंह, मनजिंदर सिंह ने गुरु के जीवन पर प्रकाश डाला। दोपहर के समय गुरु के अटूर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरदार राजेन्द्र सिंह, सरदार अर्जुन सिंह, सरदार जगजीत सिंह, रवि खन्ना, सरदार जीतसिंह, डा. हरदीप सिंह, मा. जगजोत सिंह, सरदार जसविन्दर सिंह जस्सा, सरदार संतोख सिंह, अमनसिंह, रणजीत सिंह आदि भी मौजूद रहे। वहीं डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने भी गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका तथा अटूर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा डीएम, एसपी व सीडीओ को सम्मानित भी किया गया।