IN8@पटौदी…. पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना काल से पहले की तरह चलाने व रेल सुविधाओं को बहाल करने के लिए मंगलवार को पटौदी रेल यात्री संघ की एक बैठक सोमबीर मुदगिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सामूहिक निर्णय के बाद पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन मास्टर युनूस खान को रेल यात्रियों ने ज्ञापन सौंपा। बैठक में रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने बताया कि पटौदी क्षेत्र के रोजगार में रेल का बड़ा योगदान है। आम जनमानस रेल यात्रा से सुगम यात्रा करके गुरुग्राम व दिल्ली पहुंच कर रोजगार पा रहा था।
ट्रेन बंद होने से हजारों लोगों का रोजगार ठप्प हो गया। जिससे उनके भरण पोषण का संकट गहरा गया है। इसलिए वे रेल विभाग से अनुरोध करते है कि पहले की तरह रेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएं। उनका तर्क था कि जब स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है। तो सवारी गाड़ी चलाने में क्या परेशानी है? इस अवसर पर रेल यात्री संघ पटौदी के प्रधान योगेंद्र चौहान, रत्तन लाल, नरेश बंसल, केपी सिंह, श्याम लाल सोनी, यशपाल चौहान, कुलदीप रोहिल्ला, गणेश अग्रवाल, मनोहर यादव व पंडित ताराचंद सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।