क्षेत्र में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है नकली पनीर का कारोबार

सुरेन्द्र भाटी@शिकारपुर : क्षेत्र में नकली पनीर बेचने का कारोबार अपनी चरम सीमा पर फल फूल रहा है गौरतलब रहे कि नकली पनीर बेचने वालें माफियाओं के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है|

कि उन्हें खाद्य औषध प्रशासन टीम का जरा भी नहीं है खौफ इस गोरखधंधे से जुड़े लोग नगर की अधिकांश कन्फैक्शनरी की दुकानों पर बिक रही हैं नकली पनीर बंद पड़े फार्म हाउस खंडर बिल्डिंगों में चलाते हैं भट्टियां इन भट्टियों का संचालन रात्रि में किया जाता है यहां तक की रात्रि में हाईवे पर गश्त करने वाली पुलिस को भी इन भट्टीयो की भनक तक नहीं लगती और अंदर ही अंदर माफिया अपने गोरखधंधे को अंजाम देने में मशगूल रहते हैं|

इन बंद पड़े फार्म हाउसों खण्डर पड़े मकानों को दिन में देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि में यहां कोई नहीं रहता है| लेकिन ऐसा नहीं है इनके अंदर अवैध गोरखधंधे चरम पर चल रहे हैं सूत्रों की माने तो गोरखधंधा का संचालन करने वालों को सत्ताधारी सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त होता है|

जिसके चलते खाद्य विभाग की टीम भी गोरखधंधे में संलिप्त लोगों लोगों पर कार्यवाही करने के नाम पर कतराती है नकली पनीर बनाने वाले माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ।