सुरेन्द्र भाटी@शिकारपुर : तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के तहसील पदाधिकारियों ने किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बैठे जैसे ही धरने के बारे में एसडीएम वेदप्रिय आर्य, सीओ गोपाल सिंह, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र, एसओ अहमदगढ़ जयवीर सिंह, को पता चला तो अधिकारियों ने आनन-फानन में धरना स्थल पर पहुंच कर मान मनोबल के साथ किसानों को मनाया और धरना दे रहे किसानों की जो माग थी|
उसको भी पूरा करने का एसडीएम, सीओ, ने आश्वासन दिया आश्वासन के बाद जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, ने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए और वर्तमान सरकार की तानाशाही के विरोध में यूपी गेट, गाजीपुर बॉर्डर ,जाते हैं|
तो जिला प्रशासन हमें व हमारे टैक्टरों को जबरन रोक देता है इस सम्बन्ध में हमने तहसील परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया है और शिकारपुर प्रशासन ने हमारी मांगों को मान लिया है इसलिए हम अपने धरने को स्थगित करते हैं धरने में प्रदेश सचिव किसान शिवकुमार शर्मा, तहसील अध्यक्ष वीरपाल सिंह, जगबीर सिंह, महेश सूर्यवंशी, संजीव चौधरी, सुखबीर सिंह, भोलू, वीरेन्द्र फौजी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।