ना डरी थी ना डरी हूं ना डरूंगी मुझे आगे बढ़ना है और आज मैं आगे बढूंगी

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर- बुलन्दशहर औरंगाबाद नगर के सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर स्कूल प्रांगण में लोकतंत्र सेनानी एवं कवि स्व. मदन गोपाल विमल की 89 वीं जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया शुभारम्भ इगलास से आये मुख्य अतिथि कवि गाफिल स्वामी ने मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया|


इस मौके पर दूर-दराज से आए हिन्दी कवियों ने राजनिति, शिक्षा, भ्रष्टाचार, माँ, शहीद हुए जवानों पर कविता पाठ सुनाकर उपस्थित श्रौताओं की वाह-वाही लूटी कवि लोकेश शर्मा ने जीवन जवानी जर जोरू जमीं जहां मिली होगी ,इंसा तो मिले होंगे ना इंसानियत मिली होगी कवि हौल्ट महु आखेड़वी ने फोटो शर्ट संग पैंट बाबा पहने परमानेंट बाबा अपना तो घर बार यही है|

टूटा फटा टेंट बाबा कवियत्री वैशाली अग्रवाल ने ना डरी थी न डरी हूं ना डरूंगी मुझे बढ़ना है आगे और में आज आगे बढूंगी आदि कवियों ने कविता सुना कर लोगों की प्रशंसा बटोरी कार्यक्रम के उपरान्त संयोजक कवि डा. राजेश गोयल, ने सभी आमन्त्रित कवियों का बेच लगाकर सम्मान किया।

कवि सम्मेलन का संचालन कवि डा. कमल किशोर भारद्वाज, ने व अध्यक्षता मंगल सिंह मंगल ने की इस मौके पर डा राजेश गोयल, आखिल भारतीय वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिन सागर, होशियार सिंह, बाबा बुलन्दशहरी, वैशाली अग्रवाल, वीरेंद्र चौहान, ललित कुमार, लोकेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे ।