सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी मैं अंग्रेजी हुकूमत के दिनों में सन 1922 को चार फरवरी के दिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास चोरी-चौरा में हुए कांड को एनसीसी कैडेट और छात्रों ने शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाया |
इसी क्रम में नगर के डी एन इन्टर कॉलेज के छात्रों और 36 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेटों के द्वारा रैली निकाली गई रैली को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह, व पालिका अध्यक्ष काले खां कुरैशी, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली डीएन स्कूल से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शहीद स्मारक पर पहुंच कर समाप्त हुई |
इस उपलक्ष में डीएन इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम सुंदर गुप्ता, अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह, काले खां, रमेश चन्द्र जैन, रामपाल यादव, उमेश कुमार गोयल, बिजेंद्र सिंह, आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।