ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर तीन आरक्षी निलंबित

बुलन्दशहर : पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अनुज कुमार को दिनांक 31/01/2021 को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी कसेर कलाँ में सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था| आरक्षी अनुज कुमार ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ और न ही इस सम्बन्ध में उसके द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को कोई सूचना दी गई|

उक्त आरक्षी दिनांक 03/02/2021 को डियूटी पर उपस्थित हुआ व अपने साथ एक बाहरी व्यक्ति जिसे वह अपने मामा का लड़का बता रहा था ले आया| जिसके द्वारा अनुज कुमार को दी गई सुरक्षा ड्यूटी हेतु इन्सास राइफल को चोरी कर लिया गया जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है |

अनुज कुमार द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने तथा नशे की हालत में मिलने एवं मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने पर अनुशासनहीन आचरण एवं आमजन में पुलिस की छवि खराब करने के कारण व उसके साथ ड्यूटी पर तैनात आरक्षी सतेन्द्र कुमार व आरक्षी सरशाद खान द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है|

राइफल की बरामदगी हेतु टीमें गठित कर लगाई गयी है| तथा आरक्षी अनुज कुमार व उसके मामा के लड़के के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।