पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार बैठे धरने पर

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र मे एक स्थानीय पत्रकार पर एफआईआर पर भड़के पत्रकार और धरने पर बैठ गए

जानकारी के अनुसार शिकारपुर के स्थानीय पत्रकार पर दर्ज कराई गई थी कल एफआईआर पत्रकार ने नकली शराब की सूचना दी थी| जिला प्रशासन को आला अधिकारियों को सूचना देने से खफा स्थानीय सीओ ने दर्ज कराई एफआईआर शराब के ठेकेदार से तहरीर लेकर दर्ज कराई गई|

पत्रकार पर एफआईआर स्थानीय पत्रकार का कहना है| कि जब तक मेरे खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाता| तब तक हमें पर रहूंगा भूख हड़ताल पर रहेंगे और अगर फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आत्महत्या भी कर लूंगा|

इस मामले में एसएसपी बुलंदशहर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया