जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन ने सेवा कार्यों के लिए किया एडवोकेट पीयूष गोयल को सम्मानित

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के अनूपशहर मे जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन जो कि मां गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवम अविरल बनाने की ओर अग्रसर जल शक्ति अभियान, गंगा स्वच्छता अभियान एवम केंद्रीय सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं |

जिसके सम्बन्ध में जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिला गंगा संरक्षण समिति एवम एन जी टी के सदस्य डॉ हरिओम शर्मा, ने एक कार्यशाला का आयोजन गंगा ग्राम बच्ची खेड़ा अनूपशहर में किया जिसमे जन साधारण को जल बचाओ एवम स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक किया गया|

तथा समाज के प्रति सेवा क्षेत्र में सहयोग कर रहे व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु संस्था की ओर से सम्मानित किया गया इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि संयोजक लोक भारती गोपाल उपाध्याय द्वारा समाज सेवा एवम् पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के कारण युवा समाजसेवी एवम् निर्धन सेवा संस्थान अनूपशहर के प्रबंधक एडवोकेट पीयूष गोयल, दिवाकर गौड़, भरत अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया|

इस अवसर पर एडवोकेट पीयूष, ने कहा कि मुझे किसी की सहायता करके आत्मिक अनुभूति का अनुभव होता है| यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभु ने इस पुनीत कार्य के लिए चुना है| में निरन्तर इस क्षेत्र में कार्य करता रहूंगा |

इस पुनीत अवसर पर कार्यक्रम में दिनेश कुशवाहा, बुंदू सैफी, मुनेश शर्मा, राजीव कुमार, पवित्र कौशिक, संजीव, रजनी, संध्या, भरत अग्रवाल, दिवाकर गौड़, तथा हजारों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।