सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर के ककोड़ कोतवाली के गांव दस्तूरा में जलभराव होने पर सड़क पर मिट्टी डालने का विरोध करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठीडंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दूसरे पक्ष के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी मूलचंद पुत्र अंतराम की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि शनिवार को वह सड़क पर जलभराव के रहते लोगों की आवाजाही में परेशानी को देखते हुए मिट्टी डाल रहे थे। तभी गांव निवासी रमेश पुत्र गंगाप्रसाद, लबली पुत्र सुखवीर व सचिन उर्फ भोला पुत्र रमेश ने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। और फोन करके अपने अन्य लोगों को बुला लिया।
फोन की सूचना पर नरेश व सौरभ पुत्रगण वीरपाल, आकाश व पारस पुत्रगण सतीश, जीतू पुत्र धर्मवीर व चार अज्ञात लोग कार से आ गये।और आते ही हाथों में लाए लाठीडंडे व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें मूलचंद उसकी पत्नी प्रेमवती, धीरज पुत्र भवानी, सुनील पुत्र रंजीत, राजेन्द्री पत्नी रंजीत, विमलेश पत्नी विजयपाल, लक्ष्मी पत्नी उदयवीर, विजय पुत्र पहलाद,गजनी पत्नी जगदीश, बबली पत्नी संतवीर,रुपवती पत्नी पवन घायल हो गये। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है|
बबली गर्भवती थी जिसे गंभीर चोट आई है। तथा उसके कानों के कुंडल तथा पवन पुत्र जगदीश की चैन आरोपियों ने छीन ली। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।