भक्ति में जो शक्ति है वह किसी में नहीं

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : खुर्जा रविवार को गांव मौजपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास डा. पुनीत पाठक शास्त्री, ने कहा कि भक्ति में जो शक्ति है |वह किसी में नहीं है भक्त ही प्रभु के करीब होता है |

मनुष्य अपने कर्मों से जाना व पहचाना जाता है अगर मनुष्य अच्छे कर्म करता है तो वह स्वर्ग को प्राप्त कर सकता है वहीं अगर बुरे कर्म करता है तो उसके लिए नरक के रास्ते जाते हैं उन्होंने कहा कि सच्चे भक्त को किसी का कोई डर नहीं है|

क्योंकि भक्त निडर होता है उन्होंने कहा कि हर किसी को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों के सभी कष्ट स्वत ही दूर हो जाते हैं |

जिसके बाद व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भजन सुनाए जिन्हें सुनकर श्रद्धालु झूम उठे इसमें अमित शर्मा, रामबाबू शर्मा, बॉबी, सुधीर, मोहित, गौरी, सुमित, सुरेन्द्र, देवदत्त, बनवारी, दीपांशू, आदि रहे ।