किसान का बच्चा-बच्चा जयंत चौधरी के साथ : आसिफ गाजी

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : विधानसभा शिकारपुर गांव चीकल, महमदपुर, सादिकपुर, नगला बांसवाड़ा मे जयंत चौधरी की चार मार्च की किसान पंचायत के लिए लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की रालोद उपाध्यक्ष आसिफ गाजी, ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जो कर रही है|

अब हमें उनका मुंह तोड़ जवाब देना है और अपनी मांग पूरा करने के लिए उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर करना हैं और किसानों के हित के लिए कृषि बिल वापस कराने हैं| इसके लिए हम सभी किसानों को एकजुट हो कर आंदोलन मजबूती के साथ करना है साथ में चौधरी वीरपाल सिंह, राजेश राजौरा, फरमान अली, अतुल कुमार बाल्मीकि, दयानंद, मोहित प्रजापति, भूरा चौधरी, आदि मौजूद रहे ।