IN8@गुरुग्राम…. किसानों की मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह, राव कमलबीर सिंह, आरएस राठी, गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने बताया कि किसानों ने मंगलवार को पगड़ी संभाल दिवस मनाया, जिसमें किसान रंग बिरंगी पगडिय़ां बांध कर धरने पर आए। उन्होंने कहा कि पगड़ी किसान की आन बान शान का प्रतीक है। किसान अपनी मेहनत से धरती का सीना चीरकर अन्न उत्पन्न करता है और पूरे देश को खाद्यान्न उपलब्ध कराता है। सरकार ने तीन कानूनों से किसानी को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसानी पूरी तरह से पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी और बाज़ार पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा। इन कानूनों से जमाखोरी तथा महंगाई बढ़ेगी। यह कानून पूरी तरह से जन विरोधी है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाए थे। उसके विरोध में उस समय शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह ने किसान आंदोलन चलाया था और बाद में उस आंदोलन का नाम पगड़ी संभाल आंदोलन पड़ा था। ब्रिटिश सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़े थे। सरकार जब तक काले कानून वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर डा. अजय बल्हारा, धर्मबीर परवाल, जयप्रकाश रेहड़ू, महेंद्र सिंह ठाकरान, रामकरण सोलंकी,जगपाल सिंह, डा. धर्मबीर राठी, सतबीर सिंह संधु, डा. मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Posts

ग्राम पंचायत तलवंडी राणा में 6 विकास कार्यों का उद्घाटन
शहीदों के नाम पर रखा सडक़ों का नाम लगभग 40 लाख के विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन संवाददाता@ हिसार :…

महाराजा अग्रसेन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
IN8@रोहतक……महाराजा अग्रेसन विकास ट्रस्ट द्वारा शनिवार को महाराज अग्रसैन की जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।…

कस्बे में जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की
पिनगवां निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर एसडीएम के मार्फत सीएम को सौंपा ज्ञापन। संवाददाता@ पिनगवां, पिनगवा कस्बे में…