सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के एक सदस्य बल्देवगढ़ से चुराई गई दो गोवंशओं के साथ गिरफ्तार किया है वही गिरोह के 6 सदस्य मौके का फायदा उठा कर भाग गए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए एक युवक को जेल भेज दिया है |कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने बताया कि एस आई सुखपाल सिंह, मय फोर्स कुतूबपूर रोड़ पर गश्त पर निकले थे उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि समनपुर रोड़ से बम्बे की पटरी पर होते हुए 27 फरवरी की रात बल्देवगढ़ से चोरी की गई दो गोवंशों को बेचने के लिए सात लोग जहांगीराबाद पेठ में बेचने के लिए जा रहे हैं |
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो गोवशों के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम फतेह खान पुत्र सलीम निवासी नदरई थाना जनपद कासगंज बताया उसने स्वीकार किया कि दोनों गोवंश उसने अपने अन्य छह साथियों के साथ मिल कर 27 फरवरी की रात बल्देवगढ़ से चुरायें थे जिन्हें जहांगीराबाद स्थित पैठ में बेचने जा रहे थे|
पुलिस पूछताछ में उसने साथियों के नाम बोलो पप्पू दा को सलमान वे इस्लाम निवासी गण रोहिनदा मीरपुर थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर तथा फुल्की निवासी मियां मिलन चौक शिकारपुर बताया है| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।